जब हम गर्भधारण करते है, हमारे मन में बहुत सारे सवाल होते है जिसका हम जवाब ढूंढते हैं। पर जब हम हर महीने डॉक्टर के पास जांच के लिए जाते है, तो हमे याद नहीं रहता कि हमे क्या पुछना था। ऐसे में अगर कोई हमे सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल की सूची दे दे तो कितना अच्छा हो।हमने दस डॉक्टरों से बात करी और ये जाना कि कौन से सवाल है जो ज़्यादातर औरतें पुछती है और यह वह सूची है

भोजन पर प्रतिबंध:  अक्सर ऐसा देखा गया है कि गर्भावस्था में औरतों को ये चिंता रहती है कि क्या वो सबकुछ खा सकती है। ये सबसे अहम सवाल है जो हर होने वाली माँ डॉक्टर को पुछती है

कौन से व्यायाम करें और कौन से ना करें- ये अपने डॉक्टर से पूछ लें ताकि बाद में कोई गड़बड़ ना हो।

वाहन का उपयोग कौन से वाहन से सफ़र करे, किसमें क्या सावधानी बरतें, ये सब पूछ लेना चाहिए

4  चाय कॉफी का सेवन। आप दिन में कितने कप चाय/कॉफी पी सकती है या हरी चाय, ये पहले डॉक्टर से पूछ लें एंड उसको अमल करें

5 आपातकालीन स्थिति में कौन सी दवाई खाये, सरदर्द, उल्टी या उबकाई मैं, ये डॉक्टर को ज़रूर पूछ लें

6 बहुत सारी महिलाओं को प्रेगनेंसी में  दर्द रहता है और कभी कभी ब्लीडिंग भी होती है। अपने डॉक्टर को पूछ लें कि कब ये सब साधारण अवस्था है

कितना वजन बढ़ना चाहिए और कितना आवश्यक है। हर औरत का शरीर अलग होता है और सबका वजन वृद्धि दर भिन्न होता है। इसीलिए इस बारे में चिंता करने से पहले डॉक्टर की सलाह ले ले

संभोग संबंधित जानकारी डॉक्टर से प्राप्त करे।

9 कौन सी दवाई खानी है, कौन से टेस्ट कराने है और कौन से टीके लगवाने है, ये सब डॉक्टर के सही समय पर पूछ लें

10 पार्लर जाना, बालों में कलर(रंग) लगाना, वैक्सिंग करना- इन सबके बारे में जानकारी ले ले

11 मैं कब तक काम कर सकती हूं– ये अवश्य पूछ लें। आपकी स्थिति के आधार पर डॉक्टर आपको इस बारे में सलाह देंगी

12 डॉक्टर कौन से अस्पताल में डिलीवरी के लिये उपलब्ध है, ये पूछ कर अपने अस्पताल का चयन करें

Team Together
27 Dec 2018